नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के मुकाबले इस शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में 2.39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले 54,347 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है, जो 29.29% ज्यादा है.

डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल में 2,39,890 स्टूडेंट्स ने कॉलेज और कोर्स चुने है. जबकि पिछले साल यूनिवर्सिटी में 1,85,543 स्टूडेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई थी. डीयू में यूजी के 69 कॉलेज/विभाग के 79 प्रोग्राम 186 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की 71642 रेगुलर सोटों पर दाखिले होंगे.

स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग कॉलेज के कॉम्बिनेशन के लिए फॉर्म में भरे है. कॉलेज और कोर्स की कुल 16,836,462 प्राथमिकताएं स्टूडेंट्स ने भरी है. ह्यूमैनिटीज के लिए 58.89% आवेदन आए है. जो हमेशा की तरह सबसे ऊपर है. कॉमर्स विषय को 20.89% स्टूडेंट्स ने चुना है. साइस स्ट्रीम को 20.22% स्टूडेंट्स ने चुना है.

किस कोर्स में सबसे ज्यादा एडमिशन
डीयू में इस बार बीकॉम ऑनर्स टॉप कोर्स है. अलग-अलग कॉलेजो में बीकॉम ऑनर्स के लिए सबसे ज्यादा करीब 19.90 लाख आवेदन मिले, बीकॉम के लिए 15.16 लाख आवेदन आए. इसके बाद इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री ऑनर्स टॉप 5 कोर्सों में है. बीए में सबसे ज्यादा पसंदीदा कॉम्बिनेशन (हिस्ट्री+पॉलिटिकल साइंस) है, जिसे 7,60,233 ने चुना है. बीए (इकनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस) के लिए 3,88,407 और बीए (इंग्लिश इकनॉमिक्स) के लिए 3,49,367 आवेदन मिले है.

टॉप 5 कोर्स और आवेदन
बीकॉम ऑनर्स 19,90,966
बी कॉम 15,26,403
बीए ऑनर्स इग्लिश 12,23,388
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 9,96,868
बीए ऑनर्स हिस्ट्री 7,72,029

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) पहली पसंद
नॉर्थ कैंपस के कॉलेज हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की पहली पसंद बने है. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के लिए 38,795 स्टूडेंट्स ने चुना है. हिंदू कॉलेज के लिए 31,901 हंसराज कॉलेज के लिए 15.902, सेंट स्टीफस के लिए 12,413 और मिरांडा हाउस के लिए 11,403 है. डीयू एडमिशन ब्रांच ने सभी स्टूडेंट्स से अपील की थी कि दो ज्यादा से ने अपनी फॉर्म में 1549 कॉलेज और कोर्स के कॉम्बिनेशन में से 1414 कॉम्बिनेशन को चुना है. स्टूडेंट्स ने औसतन 83 वरीयता दी है.

साल आवेदन
2025 2.39 लाख
2024 1.86 लाख
2023 2.45 लाख
2022 2.17 लाख (पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से आवेदन हुआ था)
2021 2.87 लाख (सीयूईटी से पहले)
2020 3.5 लाख (कोविड 19 के दौरान)
2019 2.58 लाख
2018 2.07 लाख
2017 2.77 लाख
2016 2.50 लाख (इस दौरान 12वीं के नंबरों पर कटऑफ मिस्टम पर दाखिले होते थे.)

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने यूजी एडमिशन 2025-26 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की अनुमानित रैंक (सिम्युलेटेड रैंक) लिस्ट जारी कर दी है. 19 जुलाई को पहली लिस्ट आएगी. डीयू की कोशिश है कि इस बार कॉलेजों में एक अगस्त से क्लास शुरू हो जाए. इस बार डीयू को देशभर के स्टूडेंट्स से पिछले साल के मुकाबले ज्यादा आवेदन आए.

डीयू एडमिशन से जुड़ी जानकारी
डीयू के दाखिले पोर्टल में 3,05,357 स्टूडेंट्स ने साइनअप किया
2,39,890 स्टूडेंट्स ने कोर्स और कॉलेज चुनकर फॉर्म जमा किया
महिला 1,27,284 53.06%
पुरुष 1,12,603 46.93℅
DU के लिए 16,836,462 छात्रो ने कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं चुनी है
अनाथ कोटे के लिए आवेदन:
लड़के 291
लड़कियां 221
सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे के लिए आवेदन: 7243

पहली आवंटन सूची : 19 जुलाई, शाम 5 बजे जारी होगी
सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदन सत्यापन: 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच
फीस भरने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
रिक्त सीटों की जानकारी : 24 जुलाई, शाम 5 बजे
उच्च वरीयता पुनः क्रमित करने की विंडो 24-25 जुलाई को खुलेगी
दूसरी आवंटन सूची : 28 जुलाई को जारी होगी (शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 04:59 बजे तक )
कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन: 28 जुलाई शाम 5 बजे से 31 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 1 अगस्त (शाम 4:59 बजे तक)